Monday, January 21, 2019

गर्मी आते ही बिहार के हर घर का जायका होता है चरौरी-तिसीऔरी-बड़ी

रविशंकर उपाध्याय4पटना
टेस्ट ऑफ बिहार में हमारी कृषि का योगदान सबसे अधिक है. इस कारण अपने बिहार में इस मौसम में शायद ही कोई घर ऐसा हो जहां चावल, तीसी और चना का बड़ी नहीं बनता हो. गर्मी आने के पहले हमारे घरों में चावल, चना और तीसी आ जाता है और इसका स्वाद हमारे जायकों में हो इसके लिए हमारे घरों की माताएं-बहनें जुट जाती है. कहीं चावल को गर्म कर कड़ाहों में खौला कर चरौरी बनाया जाता है तो कहीं तीसी और मसूर दाल को मिला कर तिसीऔरी बनाया जाता है. इसके अलावा चना से बनने वाला बड़ी तो एवरग्रीन है ही. इस सप्ताह हम इन्हीं तीनों जायकों का स्वाद जानेंगे. चावल को पानी में गर्म कर गाढ़े तक पिघलाकर बनाया जाने वाला चिप्स ही चरौरी है. जब चावल पूरी तरह गर्म होकर पानी के साथ मिल जाता है तो इसमें नमक मिलाकर सादा चरौरी सफेद और साफ चादर पर धूप में बनाया जाता है.
ऐसे बनती है तिसीऔरी
वहीं तिसीऔरी तीसी से बनने वाला बिहार का मशहूर व्यंजन है. जिसमें तीसी के अलावा मसूर दाल,  धनिया पावडर, लाल मिर्च पावडर, जीरा पावडर, हल्दी पावडर, नमक की आवश्यकता होती है. तीसी को धोकर छान लिया जाता है. मसूर दाल को पीस लिया जाता है. इसे तीसी में मिला दिया जाता  है.  नमक, हल्दी पावडर, अजवाईन, मंगरैला, जीरा पावडर और लाल मिर्च पाउडर डाल लिया जाता है. इसके बाद नमक स्वाद के अनुसार डाल दिया जाता है. इसे अच्छी तरह मिक्स कर लिया जाता है. एक थाली लेंगे और फिर उस पर बड़ी यानी छोटे साइज का बनाया जाता है. इसे कड़ी धूप में सूखा लिया जाता है. इसके बाद इसे तेल में छान लिया जाता है.
चना दाल की बड़ी
चना दाल को साफ करके अच्छी तरह धोकर 5,6 घंटे के लिये भिगो कर रख दें. मैथी दाना व जीरा को हल्का भून कर पीस लें. भीगी हुई दाल को एक बार फिर धोकर अतिरिक्त पानी निकाल दें अौर मिक्सर में दाल को बिना पानी डाले मोटा दरदरा पीस लें. दाल पीसते समय ही उसमें अदरक व लाल हरी मिर्च डाल कर पीस लें. अब पिसी हुई दाल को किसी बडे बरतन में रख लें हींग, पिसा अदरक, मिर्च, भुना मैथी पावडर व जीरा पावडर मिला कर हाथ से अच्छी तरह ख़ूब फैंटें. चना दाल की बडियां छोटे साईज़ की बनाई जाती है इसलिये छोटी छोटी बडियां बनाये तो जल्दी सूखेंगीं अौर सब्जी बनाने मै भी सहूलियत रहेगी. बडी बनाने के लिये अाप साफ जगह पर धूप में सफ़ेद कपड़ा बिछा लें या बडी परात को पलट कर उसके ऊपर कपड़ा बिछा कर हाथ में पानी लगा कर फैटी हुई चना दाल की लोई लेकर अंगूठा व उगली की सहायता से गोल गोल बडी कपडे पर तोड़ कर सारी बडियां बना दें फिर दो दिन तक इसी तरह सुखायें फिर दो दिन के बाद बडियों को कपडे से निकाल कर दो दिन अौर सुखायें. सभी बड़ियों को 3, 4 दिन तेज धूप में अच्छी तरह सुखा कर हवा बंद डिब्बे में भर कर रखें. बडी बन कर तैयार हैं. बडियां बना कर अाप एक साल तक रख सकते हैं. चना दाल बडी की सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट व पौष्टिक होती हैं. 

No comments:

Post a Comment